Thursday, February 13, 2020

'बोरिंग' रीहैब सेशन को रोचक बना रहे हैं ईशांत, धवन और पंड्या February 13, 2020 at 12:45AM

नई दिल्ली भारतीय टीम न्यू जीलैंड में टी20 सीरीज जीतने और वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से होगी। भारतीय टीम के लिए चिंता की बात यह है कि कई अहम खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा और शिखर धवन फिलहाल बेंगलुरु स्थित, (एनसीए) में रिहैब से गुजर रहे हैं। एक ओर जहां पंड्या और धवन टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं वहीं ईशांत शर्मा का नाम टीम में शामिल तो है लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही वह न्यू जीलैंड जा पाएंगे। हालांकि धवन जहां हो वहां बोरियत नहीं हो सकती। फिर चाहे वह रीहैब ही क्यों न हो। इसी की पुष्टि करता एक विडियो शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें उनके साथ पंड्या और ईशांत भी नजर आ रहे हैं। इसमें ये भी फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' के गाने पर वर्कआउट कर रहे हैं। धवन ने लिखा, 'कौन कहता है कि रीहैब बोरिंग होता है? यहां के हम सिकंदर!' @hardikpandya93 @ishant.sharma29" इस विडियो को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही इस पर कई लोग कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक कॉमेंट ने हालांकि कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया। खलील अहमद ने इस पोस्ट पर कहा, 'एक और व्यक्ति जल्द ही आपको जॉइन कर रहा है।' इस पर धवन ने कॉमेंट किया, तू भी चोटिल हो गया क्या? इशांत दिल्ली के लिए रणजी ट्रोफी खेलते हुए चोटिल हो गए थे। वहीं पंड्या अभी यूके से कमर की सर्जरी करवा कर लौटे हैं। पहले उम्मीद थी कि न्यू जीलैंड दौरे तक लौट आएंगे लेकिन वह मैच फिट नहीं हो सके। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2019 में खेला था। शिखर धवन पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के दौरान चोटल हो गए थे।

No comments:

Post a Comment