Thursday, February 13, 2020

गांगुली ने वॉटरमार्क के साथ डेब्यू टेस्ट की फोटो शेयर की, युवराज बोले- आप बीसीसीआई अध्यक्ष हो, प्रोफेशनल बनें February 13, 2020 at 07:12PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने पुराने दिन याद करते हुए डेब्यू टेस्ट की एक फोटो शेयर की। इस फोटो पर एक वॉटरमार्क (किसी कंपनी का लोगो) भी लगा हुआ था। जिसे लेकर युवराज सिंह ने गांगुली को ट्रोल कर दिया। उन्होंने कमेंट किया, ‘‘दादा लोगो तो हटा लो। अब आप बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। कृप्या प्रोफेशनल बनें।’’

गांगुली ने जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में दादा ने 131 रन की पारी खेली थी। साथ ही 3 विकेट भी लिए थे। दादा के साथ फोटो में राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे। उनका भी यह पहला टेस्ट था, जिसमें उन्होंने 95 रन बनाए थे।

सचिन ने पूछा- ऐसी कोई और पारी खेली क्या?

सचिन तेंदुलकर ने भी पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा कि यह फोटो उस बेहतरीन पारी की याद दिलाता है। साथ ही उन्होंने पूछा कि लॉर्ड्स पर दादा ने ऐसी ही कोई और पारी खेली है क्या? दरअसल, गांगुली के इस डेब्यू टेस्ट में सचिन भी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मैच में 31 रन की पारी खेली थी।

सचिन की फोटो पर गांगुली का कमेंट

वहीं, सचिन ने मेलबर्न में आराम करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की। इस पर गांगुली ने कमेंट किया, ‘‘किसी किसी का किस्मत अच्छा है। छुट्टी मनाते रहो।’’ हरभजन सिंह ने सचिन से पूछा, ‘‘पाजी अब किस मंजिल को लक्ष्य बना रहे हो आप?’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और युवराज सिंह (बाएं)। -फाइल

No comments:

Post a Comment