Friday, January 10, 2020

INDvsAUS- भारत के खिलाफ अहम होंगे स्पिनर्स: कमिंस January 09, 2020 at 10:17PM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी टीम के स्पिनर अहम भूमिका अदा करेंगे, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान उन्हें खुरदुरी पिच मिलेगी। सीरीज 14 जनवरी से मुंबई में शुरू हो रही है, जिसके बाद दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के रवाना होने से पहले कहा, 'मुझे लगता है कि स्पिनर दुनिया में किसी और जगह से ज्यादा भारत में बड़ी भूमिका निभाएंगे। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपको वनडे के लिए स्पिन लेती हुई खुरदुरी पिच मिले।' ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी। कमिंस ने कहा, 'पिछली सीरीज में मुझे लगता है कि हम दो स्पिनरों के साथ खेले थे और वे भी दो के साथ उतरे थे इसलिए निश्चित रूप से स्पिनर अहम होंगे विशेषकर मध्य ओवरों में।' ऑस्ट्रेलियाई टीम दो विशेषज्ञ स्पिनरों -बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर और लेग स्पिनर एडम जाम्पा- के साथ जा रही है। भारत में पिचों के बारे में बात करते हुए 27 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है गेंद मुलायम होती जाती है, जिससे अन्य देशों की तुलना में इससे गेंदबाजी करना आसान हो जाता है। लेकिन छोटी और तेज पिचों पर खेलने की अपनी ही चुनौतियां होती हैं।

No comments:

Post a Comment