Saturday, January 4, 2020

पीसीबी ने बांग्लादेश बोर्ड का प्रस्ताव ठुकराया, जिसमें एक टेस्ट पाकिस्तान में और दूसरा ढाका में कराने की बात थी January 04, 2020 at 09:17PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का एक मैच पाकिस्तान में खेलने और दूसरा मैच ढाका में कराने की बात कही थी। पीसीबी का कहना है कि ये दोनों टेस्ट पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखला का हिस्सा थे, इसलिए उन्हें वहीं होना चाहिए। इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान में खेलने को लेकर शर्त पर आधारित सहमति दी थी।

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें निजी रूप से प्रस्ताव मिला था जिसमें एक टेस्ट मैच पाकिस्तान में और एक बांग्लादेश में कराने की बात कही गई थी, लेकिन हमने उसे खारिज कर दिया। ये अजीब बात है कि एक मैच खेलने के बदले में बीसीबी चाहता है कि पाकिस्तान भी एक टेस्ट बांग्लादेश में खेले।'

बांग्लादेश कापाकिस्तान दौरा बाकी

बांग्लादेश की टीम को जनवरी 2018 के बाद पाकिस्तान का दौरा करते हुए वहां दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलना थी। लेकिन इस दौरे को लेकर अबतक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। बीसीबी का कहना है कि उनकी टीम वहां सिर्फ टी20 सीरीज खेलेगी, टेस्ट सीरीज नहीं।

पहले टी20 सीरीज खेलना चाहता है बांग्लादेश

बांग्लादेश पहले पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना चाहता है और फिर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद तय करेगा कि वहां टेस्ट सीरीज खेलना है या नहीं। हालांकि पीसीबी पहले ही तटस्थ स्थानों पर टेस्ट मैचों की मेजबानी करने से इनकार कर चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pakistan rejects BCB Offer : PCB said Two Tests were part of Pakistan Home Series and Must be Played There.

No comments:

Post a Comment