Saturday, January 4, 2020

एटीपी कप में फ्रांस की पहली जीत, गेल मोनफिल्स ने चिली के क्रिस्चियन गैरिन को हराया January 03, 2020 at 11:10PM

ब्रिसबेन. एटीपी कप में फ्रांस ने शनिवार को पहली जीत दर्ज की। उसने ग्रुप मुकाबले में चिली को 2-1 से हराया। फ्रांस के लिए गेल मोनफिल्स और बेनोइट पेयर ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीते। मोनफिल्स ने क्रिस्चियन गैरिन को 6-3, 7-5 से मात दी जबकि पेयर ने एक कड़े मुकाबले में निकोलस जैरी को 6-7(3/7), 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। हालांकि, चिली ने डबल्स मुकाबला जीतकर थोड़ी लाज बचा ली।

नए शुरू हुए एटीपी कप के मैच बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट में हो रहे हैं। टीमों के बीच दो सिंगल्स और एक डबल्स मैच खेला जाएगा।

विश्व नंबर-55 साइमन जाइल्स फ्रांस की कप्तानी कर रहे

इस टूर्नामेंट के लिए फ्रांस की कप्तानी विश्व नंबर 55 साइमन जाइल्स कर रहे हैं। पेयर और मोनफिल्स ने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वे (साइमन) विश्व रैंकिंग में टॉप-10 खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें विरोधी खिलाड़ियों की कमी के बारे में पता है। वे हमारा खेल भी जानते हैं। ऐसे में इतने अनुभवी खिलाड़ी की मौजूदगी टीम के काम आती है।’’

साइमन 2009 में विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर थे। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

शनिवार को सर्बिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा

नोवाक जोकोविच की अगुआई में शनिवार को सर्बिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। अफ्रीकी टीम की कप्तानी केविन एंडरसन कर रहे हैं। वहीं, ग्रुप-ई के एक मैच में अर्जेंटीना का सामना पोलैंड से होगा जबकि ग्रुप-बी में जापान और उरुग्वे की भिड़ंत होगी। ये मैच पर्थ में खेला जाएगा।

एटीपी कप में 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया

इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 24 टीमें खेल रही हैं। टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम तीन राउंड रॉबिन मुकाबले खेलेगी।हर ग्रुप की विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ रनरअप टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। फाइनल 12 जनवरी को खेला जाएगा।

हर देश के टॉप खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं
डेविस कप और एटीपी कप दोनों टीम टूर्नामेंट है। लेकिन दोनों अलग हैं। एटीपी कप के लिए हर देश के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं। उनकी रैंकिंग से देश क्वालिफाई होता है। डेविस कप में टीमों को क्वालिफाई मैच खेलना होता है।

एटीपी कप की 24 टीमें
ग्रुप ए- सर्बिया, फ्रांस, द. अफ्रीका, चिली।
ग्रुप बी- स्पेन, जापान, जॉर्जिया, उरुग्वे।
ग्रुप सी- बेल्जियम, ब्रिटेन, बुल्गारिया, मोल्दोवा।
ग्रुप डी- रूस, इटली, अमेरिका, नॉर्वे।
ग्रुप ई- ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, अर्जेंटीना, पोलैंड।
ग्रुप एफ- जर्मनी, यूनान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने चिली के क्रिस्चियन गैरिन को 6-3, 7-5 से मात दी।

No comments:

Post a Comment