Friday, December 25, 2020

बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट @ मेलबर्न, LIVE अपडेट्स December 25, 2020 at 01:06PM

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह दोनों देशों के बीच 100वां टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। उसे एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। वेड और बर्न्स ओपनिंग को उतरे ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ओपनिंग को उतरे। भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह पहला ओवर कर रहे हैं। रवि शास्त्री ने दी गिल को कैप शुभमन गिल इस मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें कैप सौंपी। प्लेइंग-XI भारत: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (c), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (wk), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड, जो बर्न्स, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (wk/c), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड सिराज को अश्विन ने सौंपी टेस्ट कैप पेसर मोहम्मद सिराज को दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट कैंप सौंपी। बीसीसीआई ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें सिराज कैप लेते हुए नजर आ रहे हैं। रहाणे बोले, जडेजा से मिलेगा संतुलन विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे रहाणे ने टॉस के बाद कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्हें अपने देश और एक मजबूत टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। उन्होंने कहा, 'एडिलेड टेस्ट के शुरुआती दो दिनों में हम विपक्षी टीम पर हावी थे। यह सिर्फ एक घंटे का वक्त था, जो मैच हमसे दूर ले गया। हमें फिलहाल ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। शुभमन और सिराज ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है और उनका फर्स्ट क्लास रेकॉर्ड शानदार है। जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, हाल ही में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और साथ ही साथ संतुलन भी बनाते हैं। हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे, लेकिन अब हमें धैर्य रखना होगा।' पेन ने कहा, सीरीज जीत ज्यादा अहमटिम पेन ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। क्रिसमस हमारे लिए बहुत शांत था। हमने कोई बड़ी पार्टी नहीं की। एडिलेड में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने इस तथ्य के बारे में बात की है कि व्यक्तिगत जीत से ज्यादा सीरीज जीत अधिक अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकों के साथ-साथ अब हर मैच महत्वपूर्ण हो जाता है। डेविड वॉर्नर इस मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन हमारी टीम में गहराई है।'

No comments:

Post a Comment