Friday, December 25, 2020

बॉक्सिंग डे टेस्ट: क्या टॉस जीतकर ही ऑस्ट्रेलिया ने आधी बाजी जीत ली? ऐसा है खतरनाक रेकॉर्ड December 25, 2020 at 04:40PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शनिवार को भारत के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह वह मैदान है, जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों देशों के बीच खेले जा रहे इस 100वें टेस्ट मैच में टॉस जीतने का मतलब मैच की पहली गेंद फेंके जाने से पहले आधी बाजी जीतने जैसा है। इसका कारण यह है कि चार मैचों की मौजूदा सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। वह एडिलेड में एक विशाल जीत के साथ मेलबर्न पहुंची है। उस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 36 रनों पर समेटने के बाद 8 विकेट से जीत हासिल की थी। साथ ही यह भी देखना जरूरी है कि भारत के पास उसके नियमित कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम सीरीज में वापसी कर पाती है या नहीं। हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें तो यह मुश्किल नजर आता है क्योंकि एमसीजी में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल रहा है। 12 वर्ष पहले मिली थी हार12 साल पहले 2008-09 सीजन में दक्षिण अफ्रीका ने एमसीजी में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया था। जहां तक भारत की बात करें तो भारत ने 2010 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टॉस पहले फील्डिंग करते हए कोई अवे टेस्ट मैच जीता था। टीम इंडिया ने की अच्छी शुरुआतवैसे 2018-19 सीजन में भारत मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है और इसी बात से प्रेरित होकर भारतीय गेंदबाजों ने 15 ओवर के खेल के दौरान 38 रनों के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के तीन विकेट झटक लिए हैं। जोए बर्न्‍स (0), मैथ्यू वेड (30) और स्टीवन स्मिथ (0) पविलियन लौट चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए हैं जबकि एक सफलता जसप्रीत बुमराह को मिली है।

No comments:

Post a Comment