Friday, December 25, 2020

देखें, हेलमेट न होता तो जानलेवा थी सिराज की यह घातक बाउंसर, बाल-बाल बचे मार्नस लाबुशाने December 25, 2020 at 06:14PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड हमेशा से ही हैरान करने वाला माना जाता है। कई बार इतनी अधिक उछाल मिल जाती है कि यहां खेलने के आदती ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी हैरान हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान। दरअसल, की एक तेज तर्रार बाउंसर के हेलमेट पर जा लगी। दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने काफी तेज तर्रार की थी। गेंद बाउंसर थी और अतिरिक्त उछाल मिला तो मार्नस लाबुशाने जब तक समझ पाते गेंद उनके सिर में जा लगी। वह तो भला हो हेलमेट का कि उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी। तत्काल मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और जरूरी कनकसन किया। इस दौरान भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत खिलाड़ी लाबुशाने का हालचाल पूछते नजर आए। रोचक बात यह है कि मोहम्मद सिराज का पहला टेस्ट विकेट भी मार्नस लाबुशाने ही रहे। सिराज ने उन्हें 48 रनों पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। गिल का भी यह पहला टेस्ट कैच रहा। यह विकेट पर पारी के 50वें ओवर में गिरा। मार्नस ने 132 गेंदों में 4 चौके जड़े। बता दें कि चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है। उसे एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी। भारत चार बदलावों के साथ खेल रहा है जबकि आस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment