Friday, December 25, 2020

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां मुकाबला, किन दो टीमों में हुए हैं सबसे ज्यादा मैच December 25, 2020 at 03:30PM

मेलबर्न बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावसकर सीरीज 2020-21 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह इन दोनों टीमों के बीच 100वां मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया का यह 832वां और भारत का 544वां टेस्ट मैच है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के अलावा छह अन्य मुकाबले हैं जो शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए 99 मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 43 और भारत ने 28 जीते हैं। 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई रहा है। अगर किन्हीं दो टीमों के बीच सबसे ज्यादा खेले गए मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की चिर-प्रतिद्वंद्विता पहले नंबर पर आती है। दोनों टीमों के बीच 351 टेस्ट मैच हुए हैं और ऑस्ट्रिलया ने 146, इंग्लैंड ने 110 मैच जीते हैं। 95 मुकाबले ड्रॉ रहे। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 160 मुकाबले हुए हैं। 58 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 51 इंग्लैंड ने। 51 ही मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 153 मैचों में 64 इंग्लैंड ने और 34 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। 55 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच 122 टेस्ट मैच हुए हैं। इंग्लैंड ने 47 और भारत ने 26 मैच जीते हैं। 49 मैच ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 116 मुकाबलों में से कंगारू टीम ने 58 मैच जीते हैं और 32 हारे हैं। 1 मैच टाई रहा और 25 मुकाबले ड्रॉ रहे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 105 मैचों में से 48 इंग्लैंड और 11 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। वहीं 46 मैच ड्रॉ रहे।

No comments:

Post a Comment