Tuesday, December 1, 2020

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे @ कैनबरा, LIVE अपडेट्स December 01, 2020 at 05:11PM

कैनबराभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनैशनल मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस सीरीज को पहले ही हार चुकी भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर आत्मविश्वास बढ़ाना है क्योंकि इसके बाद 4 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। तीसरे ओवर में धवन ने लगाया पारी का पहला चौकाओपनर शिखर धवन ने पारी का पहला चौका तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लगाया। उन्होंने हेजलवुड की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला और बेहतरीन चौका। धवन और गिल ओपनिंग को उतरेशिखर धवन के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग को उतरे। गिल सीरीज में अपना पहला और करियर का तीसरा वनडे खेल रहे हैं। उन्हें मयंक अग्रवाल की जगह प्लेइंग-XI में मौका मिला है। जोश हेजलवुड ने पारी का पहला ओवर किया जो मेडन रहा। टीमों में बड़े बदलाव इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में काफी बदलाव किए गए हैं। टीम इंडिया में इस मुकाबले के लिए 4 बदलाव हैं। मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन को मौका मिला है, जबकि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और टी नटराजन को बुलाया गया है। नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी बाहर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी तीन बदलाव हैं। मिशेल स्टार्क , डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं। कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट और एश्टन एगर को प्लेइंग-XI में मौका दिया गया है। ऐसी है प्लेइंग-XI ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (wk), कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दमदार खेलमेजबान टीम ने दोनों मैच में भारत को खेल के हर विभाग में दोयम साबित किया है। भारतीय गेंदबाज जहां दोनों मैचों में सिर्फ 10 विकेट ले सके हैं जबकि गेंदबाजों ने 763 रन लुटाए हैं। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों पर काफी दबाव रहा। वे तमाम कोशिशों के बावजूद 646 रन ही जुटा सके। दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन शतक लगे हैं जबकि भारतीय बल्लेबाज एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। भारत गंवा चुका है सीरीजसिडनी में खेले गए शुरुआती सीरीज के दोनों वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया और भारत को करारी शिकस्त दी। पहले मैच में भारत को 66 रनों से हार मिली जबकि दूसरे मैच में उसे 390 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए 51 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी। गेंदबाजों को करना होगा कमालभारत को इस दौरे पर कुछ कमाल दिखाना है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए इस सीरीज में अब तक भारत के 17 विकेट चटकाए हैं, तो वहीं गेंदबाजों की नाकामी भारत पर भारी पड़ रही है। पहले मैच भारतीय बॉलरों 374 रन लुटा दिए। दूसरे मैच में सुधार की गुंजाइश की उम्मीद थी लेकिन वह मैच भारतीय गेंदबाजों के लिहाज से और भी बुरा साबित हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 389 रन बटोर लिए। उसकी ओर से एक शतक और चार अर्धशतक लगे। 4 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआतटी20 सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है। इसके अगले दो मैच 6 और 8 दिसंबर को होंगे। इसके बाद 17 दिसंबर से चार मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच एडिलेड में होगा।

No comments:

Post a Comment