Tuesday, December 1, 2020

सीन एबॉट को छह साल बाद मिला ODI क्रिकेट में मौका, धवन को किया आउट December 01, 2020 at 07:58PM

कैनबरा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कैनबरा में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दोनों टीमों ने अपनी बैंच स्ट्रेंथ आजमाने का फैसला किया। भारत ने जहां, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और टी. नटराजन को मौका दिया वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन, और एश्टन एगर को अंतिम 11 में शामिल किया। कैमरन ग्रीन ने जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया वहीं और सीन एबॉट को छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI क्रिकेट खेलने का मौका मिला। एबॉट ने इस मैच में शिखर धवन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। छह साल में यह उनका पहला ODI अंतरराष्ट्रीय विकेट था। 28 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने 7 अक्टूबर 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ, शारजाह में खेला था। उस मैच में उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को जेम्स फॉकनर के हाथों कैच करवाया था। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और क्रमश: 374 और 389 का स्कोर बनाया। भारतीय टीम को पहले मैच में 66 और दूसरे में 51 रन से हार मिली। सीन एबॉट की बात करें तो इस गेंदबाज का नाम फिल ह्यूज के साथ जुड़ा हुआ है। एबॉट की ही बाउंसर फिल ह्यूज के हेलमेट पर लगी थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी। एबॉट ने कई बार कहा है कि वह उस घटना को याद कर अब भी सिहर जाते हैं।

No comments:

Post a Comment