Tuesday, December 1, 2020

India in Australia: सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमों ने आजमाई बैंच स्ट्रैंथ December 01, 2020 at 06:06PM

कैनबरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज तो भारतीय टीम पहले ही गंवा चुकी है। सिडनी में हुए पहले दो मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम हार चुकी है। कैनबरा में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दोनों टीमों ने अपनी बैंच स्ट्रैंथ आजमाने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने जहां अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन खिलाड़ियों को मौका दिया है। भारतीय टीम की ओर से कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम से कैमरन ग्रीन का यह पहला मुकाबला है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है। उन्होंने कहा कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम को दबाव में डालना चाहते हैं। कोहली ने कहा कि टीम को अपनी बॉडी लैंग्वेज भी सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में भी इंप्रूव करना होगा। कोहली ने साफ किया कि वह इस मैच में कुछ बदलाव करेंगे। भारतीय टीम ने शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन को मौका दिया है। वहीं मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भई अपनी टीम में तीन बदलाव किया। युवा कैमरन ग्रीन अपना पहला मैच खेलेंगे। इसके अलावा चोट के कारण बाहर हुए डेविड वॉर्नर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, वहीं मिशेल स्टार्क की जगह सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है। पैट कमिंस भी टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐश्टन ऐगर को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)- आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोजिज हेनरीकेस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ऐश्टन ऐगर, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड भारत (प्लेइंग इलेवन)- शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी. नटराजन

No comments:

Post a Comment