Tuesday, December 8, 2020

सुपरमैन बने सैमसन,मैक्सवेल के शॉट को हवा में तैरकर बाउंड्री पार जाने से रोका December 08, 2020 at 12:28AM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैचों में ने शानदार फील्डिंग कर सभी का दिल जीत लिया। भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौके गंवाए और इस बीच में सैमसन की फील्डिंग भारत के लिए राहत की बात रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 186 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 53 गेंद पर 80 और ने 36 गेंद पर 54 रन बनाए। यह ऑस्ट्रेलियाई पारी का 14वां ओवर चल रहा था जब ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। मैक्सवेल ने गेंद को इतनी अच्छी तरह हिट किया था कि वह अपनी जगह से हिले ही नहीं। उन्हें उम्मीद थी कि गेंद सीमा-रेखा के पार ही जाएगी। लॉन्ग ऑन पर 26 वर्षीय इस खिलाड़ी हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को लपका। वह बाउंड्री के पार जा रहे थे और ऐसे में उन्होंने सजगता दिखाते हुए पैर जमीन पर लगने से पहले ही गेंद दोबारा मैदान में फेक दी। बल्लेबाज दो ही रन ले पाए और सैमसन ने भारत के लिए चार रन बचाए। इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर और कॉमेंटेटर लीजा स्टालेकर ने सुपरमैन के कार्टून को रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा मैं वही रीट्वीट कर रही हूं जो मैंने पिछले मैच में किया था... सैमसन ने एक बार फिर कर दिखाया। आईसीसी ने भी संजू की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'सुपर संजू, मैक्सवेल का यह शॉट सिक्स के लिए जा रहा था लेकिन संजू सैमसन ने बीच में आकर इसे रोक लिया।'

No comments:

Post a Comment