Sunday, November 15, 2020

कराची में शोएब मलिक को सपॉर्ट करती नजर आईं सानिया मिर्जा, देखिए तस्वीरें November 14, 2020 at 08:59PM

दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कराची के नैशनल स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच में भले ही उनके पति शोएब मलिक की टीम हार गई लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। सानिया आज यानी 15 नवंबर 2020 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं।

पेसर वहाब रियाज की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी को पाकिस्तान सुपर लीग के एलिमिनेटर-1 मैच में लाहौर कलंदर्स ने हराकर बाहर कर दिया। शोएब मलिक (39) की पारी के बाद पेशावर टीम ने 9 विकेट पर 170 रन बनाए जिसे स्टार बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (74*) के शानदार अर्धशतक की मदद से लाहौर कलंदर्स ने 5 विकेट खोकर 6 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस मैच को देखने के लिए कराची में भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी मौजूद थीं।


कराची में पति शोएब मलिक का PSL मैच देखने पहुंचीं सानिया मिर्जा

दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कराची के नैशनल स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच में भले ही उनके पति शोएब मलिक की टीम हार गई लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। सानिया आज यानी 15 नवंबर 2020 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं।



बेटे इजहान के साथ स्टेडियम पहुंची थीं सानिया
बेटे इजहान के साथ स्टेडियम पहुंची थीं सानिया

पिछले दो सीजन में रनर-अप रही पेशावर टीम प्लेऑफ में हारकर बाहर हो गई और खिताब जीतने का उसका सपना एक बार फिर टूट गया। राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित सानिया स्टेडियम में अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ पहुंची थीं। कई अन्य क्रिकेटरों की पत्नियां भी वहां मौजूद थीं। सानिया दो साल पहले मां बनी थीं।



​पति को सपॉर्ट करते नजर आईं सानिया
​पति को सपॉर्ट करते नजर आईं सानिया

भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कराची के नैशनल स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच में भले ही उनके पति शोएब मलिक की टीम हार गई लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। सानिया आज यानी 15 नवंबर 2020 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं।



​शोएब की टीम का PSL में सफर समाप्त
​शोएब की टीम का PSL में सफर समाप्त

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के एलिमिनेटर-1 में पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने फाइनल की ओर कदम बढ़ाए लेकिन पेशावर टीम का सफर हार के साथ समाप्त हो गया। पेशावर टीम में सानिया मिर्जा के पति और दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक भी खेलते हैं।



​2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी
​2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी

सानिया ने 2010 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी और उनके एक बेटा है। डबल्स में दुनिया की पूर्व नंबर-1 सानिया मिर्जा का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन वह बाद में हैदराबाद रहने लगीं। फिलहाल वह पाकिस्तान में हैं।



हफीज की शानदार पारी से जीता लाहौर
हफीज की शानदार पारी से जीता लाहौर

पेशावर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाए जिसमें शोएब मलिक (39), विलजोन (37) और फाफ डु प्लेसिस (31) ने योगदान दिया। लाहौर के लिए दिलबर हुसैन ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि शाहीन अफरीदी हारिस रउफ और डेविड वीज को 2-2 विकेट मिले। लाहौर टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया। उसके लिए हफीज ने 46 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अब दूसरे एलिमिनेटर में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम खिताब के लिए कराची किंग्स से 17 नवंबर को भिड़ेगी। कराची किंग्स ने पहले क्वॉलिफायर में मुल्तान सुल्तांस को सुपर ओवर में मात देकर सीधे फाइनल का टिकट कटाया था।



No comments:

Post a Comment