Wednesday, October 21, 2020

आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली October 21, 2020 at 07:04PM

अबू धाबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। कोहली लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले शिखर धवन ने यह कीर्तिमान हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 575 चौके हैं। इस सीजन में नहीं खेल रहे सुरेश रैना के नाम 493 और गौतम गंभीर के नाम 491 चौके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में 485 चौके लगाए हैं। विराट कोहली ने अपने 187वें आईपीएल मैच में इतने चौके लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दो चौके लगाए। कोहली का 500वां चौका लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगा। फर्ग्युसन की ऑफ स्टंप से बाहर शॉर्ट पिच गेंद को उन्होंने डीप-मिडविकेट की ओर खेला। विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 187 मैचों में 5777 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 38.77 का है और स्ट्राइक रेट 131.26 का है। कोहली ने अपने करियर में पांच शतक और 38 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। लगाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी चौके मैच
1 शिखर धवन 575 169
2 विराट कोहली 500 187
3 सुरेश रैना 493 193
4 गौतम गंभीर 491 154
5 डेविड वॉर्नर 485 135
अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 5 में कोहली इकलौते दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इतने चौकों के अलावा कोहली के नाम आईपीएल में 199 छक्के भी हैं।

No comments:

Post a Comment