Wednesday, October 21, 2020

हार के बाद फ्लेमिंग ने माना, टीम का ताकत खत्म हो चुकी है October 20, 2020 at 11:46PM

शारजाह के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। पहली बार वह आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने से चूकने वाली है। चेन्नै ने 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और उसके छह अंक हैं। अपने पिछले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नै के फैंस के लिए चिंता की बात यह भी है कि उसके कोच ने भी माना है कि इस सीजन में उसका सफर शायद समाप्त हो गया है। राजस्थान से हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा, 'हम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं। और टीम की इस हालात को देखकर कहा जा सकता है कि हमारा दम निकल चुका है। अगर आप पिछले तीन साल के प्रदर्शन को देखें, तो हम पहले साल जीते, दूसरे साल आखिरी गेंद पर हारे और हम जानते थे कि इस तीसरे साल अधिक उम्र के खिलाड़ियों के साथ उतरना मुश्किल होगा। और दुबई में हमें नई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।' फ्लेमिंग ने कहा, 'अगर आप टीम के मनोबल की बात करें तो यह फिलहाल बहुत गिरा हुआ है। हम कुछ मैचों में जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन इस मैच (राजस्थान रॉयल्स) के खिलाफ हमारे पास कोई मौका नहीं था। हम जानते थे कि यह एक अहम मुकाबला था लेकिन उन्होंने हमें कोई मौका नहीं मिला।' फ्लेमिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास एक मौका है, लेकिन जब आप अपने खेल से ज्यादा दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करते हैं तो अपने मनोबल को बनाए रखना और सकारात्मक रहना काफी मुश्किल होता है।' चेन्नै का अगला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से होगा।

No comments:

Post a Comment