Thursday, June 25, 2020

वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तानी फैन ने दीं गालियां: विजय शंकर June 25, 2020 at 07:33PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ने हाल ही में खुलासा किया कि मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 मुकाबले से पहले पाक फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों को गालियां दी थीं। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई कड़े मुकाबले देखे गए हैं। दोनों टीमों के बीच किसी भी मुकाबले में रोमांच चरम पर होता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर हो रहे मुकाबले के साथ-साथ फैंस में भी काफी प्रतिस्पर्धा होती है। दोनों देशों के फैंस एक-दूसरे की टीम का हौसला बढ़ाने का काम करते हैं। विजय, जो बीते साल अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे थे, ने बताया कि कैसे जब भारतीय टीम कॉफी पी रही थी तो पाकिस्तानी फैन ने उन्हें गालियां दीं। टीम इंडिया के प्रशंसकों के समूह, भारत आर्मी के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए शंकर ने उस घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तानी फैन उस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग भी कर रहा था। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने का फैसला किया। इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, 'हम कुछ खिलाड़ी मैच से एक दिन पहले कॉफी पीने गए थे, तब एक पाकिस्तानी फैन हमारे पास आया वह हमें गालियां देने लगा। तो भारत-पाकिस्तान मैच का यह मेरा पहला अनुभव था।' उन्होंने कहा, 'हम बस सुनते रहे। वह गालियां दे रहा था और सब कुछ रिकॉर्ड कर रहा था, तो हम रिऐक्ट भी नहीं कर सकते थे। हम सब बैठकर देखते रहे कि वह क्या कर रहा है।' शंकर ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ही पाकिस्तान के खिलाफ खेला। उन्होंने टूर्नमेंट की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया। शंकर ने इमाम-उल-हक को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई थी। भारत की पाकिस्तान पर जीत में रोहित शर्मा स्टार रहे। उन्होंने 113 गेंद पर 140 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। भारत ने उनकी पारी के दम पर 5 विकेट पर 336 रन का स्कोर खड़ा किया था। ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यह विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की टीम अपने कोटे के 40 ओवर में 212 रन ही बना पाई। भारत ने DLS से यह मैच 89 रन से जीता। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा। भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के सात मैचों में हराया है।

No comments:

Post a Comment