Thursday, June 25, 2020

लिवरपूल 30 साल बाद खिताब जीतने से एक कदम दूर, चेल्सी के मैनचेस्टर सिटी को हराते ही चैम्पियन बन जाएगा June 24, 2020 at 11:26PM

लिवरपूल 30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। अगर मैनचेस्टर सिटी अगले मैच में चेल्सी को हराने में नाकाम रहता है, तो लिवरपूल चैंपियन बन जाएगा। उसे अगले गुरुवार को दूसरे स्थान पर काबिज सिटी से भिड़ना है। लिवरपूल ने आखिरी बार 1990 में खिताब जीता था।

इससे पहले, बुधवार को लिवरपूल ने क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हराया। मैच में लिवरपूल के लिए ट्रेंट एलेक्जेंडर अर्नोल्ड ने 23वें मिनट में पहला गोल किया। मोहम्मद सालाह ने 44वें मिनट में दूसरा गोल दागते हुए टीम को हाफ टाइम तक 2-0 से आगे रखा। फैबिन्हो ने 55वें मिनट में तीसरा, जबकि सादियो माने ने 69वें मिनट में चौथा गोल दागा।

लिवरपूल 86 पॉइंट्स के साथ लीग में टॉप-पर

इस तरह लिवरपूल ने इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला जारी रखा, उसने अपने मैदान पर लीगसभी 16 मैच जीते हैं। इस जीत के साथ उसके 31 मैच से 86 पॉइंट्स हो गए हैं और उसे टाइटल जीतने के लिए सिर्फ दो अंकों की जरूरत है। लिवरपूल दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से 23 अंक आगे हैं। सिटी के 30 मैच से 63 अंक हैं।

हम जश्न मनाने के बारे में नहीं सोच रहे: जर्गन क्लॉप

लिवरपूल के कोच जर्गन क्लॉप ने कहा, ‘‘मैं कल का मैच जश्न मनाने की तैयारियों के लिए नहीं,बल्कि इसलिए देखूंगा क्योंकि हमें एक हफ्तेबाद सिटी से भिड़ना है।’’

मैं प्रीमियर लीग का खिताब जीतना चाहता था: सालाह

जीत के बाद सालाह ने कहा, ‘‘चैम्पियन बनने से सिर्फ दो अंक दूर। मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं जब से यहां आया था, तब से ही प्रीमियर लीग का खिताब जीतना चाहता था। पिछले साल हमारे पास भी मौका था, लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने अच्छा खेला और वह जीतने की हकदार थी। इस बार हमारा वक्त है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल के कोच जर्गन क्लॉप ने कहा- मैं चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी का मैच जश्न मनाने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए देखूंगा क्योंकि हमें एक हफ्ते बाद सिटी से भिड़ना है।

No comments:

Post a Comment