Thursday, June 25, 2020

जब स्टेडियम में मैच देखने पहुंचा 'लादेन', हुआ विवाद June 24, 2020 at 11:06PM

नई दिल्ली इंग्लिश फुटबॉल में कार्डबोर्ड फैंस को लेकर बड़ा विवाद हो गया। इसमें लीड्स यूनाइटेड के एक मैच में के चेहरे वाला एक कार्डबोर्ड सामने आया है। पिछले महीने एनआरएल में एक विवाद हो गया था जब एक मैच के दौरान कार्डबोर्ड पर एक सीरियल किलर का चेहरा लगा हुआ था। अब लीड्स यूनाइटेज को इसी तरह की शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। कोरोना वायरस के चलते दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत नहीं है। ऐसे में दुनियाभर की लीगस नकली फैंस रख रही हैं ताकि स्टेडियम पूरी तरह खाली नजर न आए। पढ़ें, इस पूरे विवाद के बाद लीड्स ने माफी मांगी है। आखिर दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर दर्शकों के बीच लगाना सही नहीं कहा जा सकता। टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों ने अल-कायदा के पूर्व सरगना और साल 2011 में अमेरिका में 9/11 के हमले के लिए जिम्मेदार लादेन की तस्वीर को देखा। क्लब ने अब वादा किया है कि 15000 कार्डबोर्ड दर्शकों में कोई और आपत्तिजनक तस्वीर नहीं होगी। प्रशंसक और जानकार हालांकि सोशल मीडिया पर भड़क रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि आखिर बिन लादेन के चेहरे वाला कार्डबोर्ड अंदर आया कैसे। वह इसमें सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। आतंकी संगठन अल-कायदा का ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के ऐबटाबाद में साल 2011 में मारा गया था।

No comments:

Post a Comment