Thursday, June 25, 2020

लिवरपूल ने जीता प्रीमियर लीग, खत्म किया 30 साल का सूखा June 25, 2020 at 04:56PM

नई दिल्ली ने गुरुवार को के चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया। जैसे ही चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया लिवरपूल का 30 साल से चला आ रहा इंग्लिश टाइटल का सूखा समाप्त हो गया। इस जीत के बाद फैंस इतने खुश हो गए कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भुलाकर खुशी से झूमने लगे। टीम ने आखिरी बार 1989-90 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। इस जीत का श्रेय कोच टीम के कोच जुर्गेन कलोप को दिया जा रहा है। उनकी अगुवाई में टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी। लिवरपूल का अगले गुरुवार को दूसरे स्थान की टीम सिटी से मुकाबला होगा। लिवरपूल की टीम ने इस सीजन शानदार फुटबॉल खेला। टीम ने इस सीजन में अभी तक 31 मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने 28 में जीत दर्ज की है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। और टीम को सिर्फ एक ही मुकाबले में हार मिली है। लिवरपूल के अभी तक 86 अंक हो चुके हैं। टीम कितना मजबूती से खेली यह आप इस बात से समझ सकते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था कि दूसरे पायदान पर चल रही टीम पर 25 अंक आगे थी।

No comments:

Post a Comment