Monday, June 22, 2020

भारतीय क्रिकेट पर गांगुली से ज्यादा द्रविड़ का असर: गंभीर June 21, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली राहुल द्रविड़ () भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है लेकिन उनकी कप्तानी (Best Captains of India) भी किसी मायने में कम नहीं थी। उनकी कप्तानी में भारत ने 2006 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज (India West Indies Test Series) जीती थी। द्रविड़ ने भारत को साउथ अफ्रीका में 2006-07 में टेस्ट मैच जितवाया था। इसके साथ ही वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने थे। साल 2007 में भारत ने इंग्लिश धरती पर सीरीज जीती थी। इससे पहले अजीत वाडेकर (1971) और कपिल देव (1986) ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर () ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में माना कि भारतीय क्रिकेट पर राहुल द्रविड़ का योगदान काफी गहरा है। गंभीर ने कहा, 'मैंने अपने वनडे डेब्यू सौरभ गांगुली और टेस्ट डेब्यू राहुल द्रविड़ की कप्तानी में किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम राहुल द्रविड़ को उनकी कप्तानी के लिए आवश्यक श्रेय नहीं देते। हम सिर्फ सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और अब विराट कोहली की बात करते हैं लेकिन राहुल द्रविड़ भी भारत के लिए शानदार कप्तान रहे हैं। उनके रेकॉर्डस भी देखें तो हम उन्हें काफी कम आंकते हैं।' आपको बता दें कि द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने लगातार 16 वनडे इंटरनैशनल रनों का पीछा करते हुए जीते थे। गंभीर ने कहा कि द्रविड़ से जो कहा गया उन्होंने टीम के लिए वह किया। उन्होंने कहा, 'अगर आप राहुल द्रविड़ को एक क्रिकेटर के रूप में देखें तो आपने अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने को कहा तो उन्होंने की, उन्होंने तीसरे नंबर पर बैटिंग की। उन्होंने भारत के लिए विकेटकीपिंग की। उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने वह सब किया जो भारतीय क्रिकेट या कप्तान ने उन्हें करने के लिए कहा। और आपको इसी तरह के रोल मॉडल की जरूरत होती है। मेरे हिसाब से उनका ज्यादा बड़ा प्रभाव है। सौरभ गांगुली अपनी रुतबे और के कारण वनडे क्रिकेट में अधिक प्रभावी रहे लेकिन कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट पर राहुल द्रविड़ का कहीं बड़ा प्रभाव है। दरअसल, आप उनके प्रभाव की तुलना सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ी के साथ भी कर सकते हैं क्योंकि वह सारा करियर सचिन की छाया में खेले, लेकिन हां, जहां तक प्रभाव की बात है तो शायद वह बराबर ही है।' द्रविड़ का कप्तानी रेकॉर्ड राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 25 टेस्ट मैच खेले। इसमें से 8 जीते, 6 हारे और 11 मैच ड्रॉ रहे। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने 79 मैचों में कप्तानी की इसमें से भारत ने 42 जीते, 33 हारे और चार मैचों का नतीजा नहीं निकला।

No comments:

Post a Comment