Monday, June 22, 2020

उड़ी मौत की अफवाह, पाक क्रिकेटर ने दी सफाई June 21, 2020 at 08:38PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज () को रविवार को फैन्स को ट्वीट कर यह बताना पड़ा कि वह जिंदा हैं। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने टि्वटर हैंडल से एक अन्य क्रिकेटर मोहम्मद इरफान की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था। लेकिन फैन्स से इसे समझने में गफलत हो गई और वे 7 फीट 1 इंच लंबे कद के इस खिलाड़ी के लिए दुखी होकर शोक जताने लगे। पीसीबी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ गई मोहम्मद इरफान की कार का ऐक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस अफवाह के उड़ने के बाद मोहम्मद इफान के रिश्तेदार, दोस्त धड़ाधड़ उन्हें फोन करने लगे। जब इरफान इन फोन कॉल्स से दुखी हो गए तो उन्होंने टि्वटर पर खुद एक संदेश जारी कर अपनी सलामत होने की बात कही। इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया आउटलेट्स पर यह आधारहीन खबर फैल रही है कि एक कार दुर्घटना में मेरी मौत हो गई है। इसने मेरे परिवार और दोस्तों को काफी परेशान कर दिया, और मुझे इसे लेकर लगातार कॉल्स आ रहे हैं। कृपया इन चीजों से दूर रहें और कोई दुर्घटना नहीं हुई हम सुरक्षित हैं।' दरअसल इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मूक बधिर क्रिकेटर मोहम्‍मद इरफान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया था। पाकिस्तान की मूक बधिर टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद इरफान ने 12 इंटरनैशनल मैच खेले थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया। पीसीबी ने इसी पूर्व खिलाड़ी की मौत पर अपना शोक संदेश ट्वीट किया था। लेकिन फैन्स ने इसे गलत ढंग से लेकर पाकिस्तान के फास्ट बोलर मोहम्मद इरफान से जोड़ दिया, जिसके बाद यह अफवाह फैल गई।

No comments:

Post a Comment