Monday, June 22, 2020

राजिंदर गोयल: सचिन, गांगुली समेत क्रिकेट हस्तियों ने जताया शोक June 21, 2020 at 09:04PM

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली सहित पूर्व क्रिकेटरों ने घरेलू क्रिकेट की हस्ती राजिंदर गोयल (Rajinder Goel Death) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी कला में माहिर खिलाड़ी करार दिया।

बाएं हाथ के स्पिनर गोयल का उम्र संबधी बीमारियों के कारण रविवार को निधन हो गया। वह 77 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र नितिन गोयल हैं, जो स्वयं प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं और घरेलू मैचों के मैच रेफरी हैं।

तेंडुलकर ने उनके निधन पर ट्वीट किया, 'राजिंदर गोयल जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज थे, जिन्होंने रणजी ट्रफी में 600 से अधिक विकेट लिए। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'

बीसीसीआई ने बयान जारी करके गोयल के निधन पर शोक जताया। पूर्व कप्तान और अब बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने बीसीसीआई के बयान में कहा, 'भारतीय क्रिकेट समुदाय ने घरेलू क्रिकेट की हस्ती को गंवा दिया। उनके शानदार रेकॉर्ड इसके गवाह हैं कि वह अपनी कला में कितने माहिर थे। उनका करियर 25 साल से अधिक समय तक चला और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिससे खेल के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का पता चलता है।'

बिशन सिंह बेदी ने कहा, 'मैं जितने लोगों को जानता हूं उनमें राजिंदर गोयल सबसे अधिक संतोषी इनसान थे। मैं अपने मुश्किल दिनों में संतोष की उनकी भावना से ईर्ष्या करता था। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। गोयली आपने रणजी ट्रोफी को जीवंत रखने के लिए अपनी जी जान लगाई।'

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, 'रणजी ट्रोफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल के निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी उन्हें अपनी कला में माहिर क्रिकेटर बताया। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'राजिंदर गोयल जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। वह अपनी कला के माहिर थे। उनकी लाइन व लेंथ शानदार थी। वह बहुत अच्छे इंसान थे।'

इनपुट: एजेंसी से

No comments:

Post a Comment