Monday, June 22, 2020

पूर्व भारतीय कप्तान बेदी बोले- राजिंदर मुझसे बेहतर गेंदबाज थे, लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे मौका मिला June 21, 2020 at 11:08PM

रणजी ट्रॉफी में 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज राजिंदर सिंह की मौत से पूर्व क्रिकेटर भी दुखी हैं। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राजिंदर सिंह मुझसे बेहतर स्पिनर थे, लेकिन मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे मौका मिला।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बेदी नेगोयल के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘वह भारत के महान स्पिनर थे, लेकिन दुर्भाग्य रहा कि उन्हें कभी भारतीय टीम में चांस नहीं मिला।’’

मेरे टीम से बाहर होने पर भी गोयल को चांस नहीं दिया गया: बेदी

बेदी ने आगेकहा, ‘‘जब मुझे 1974-75 में वेस्टइंडीज दौरे पर अनुशासनहीनता के कारणटीम से बाहर रखा गया, तब भी राजिंदर को मौका नहीं दिया गया। अगरवे टीम में होते, तो शायद भारत वेस्टइंडीज से मैच जीत जाता।”

'गोयल को भारतीय टीम में शामिल न करना अन्याय था'

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि मैंने लॉकडाउन से पहले गोयल से बात की थी और मुझे ऐसा नहीं लगा था कि उनकी यह पारी पूरी होने वाली है।उनकेसाथ अन्याय हुआ।फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 750 विकेट थे। इसमें से अकेले 637 विकेट उन्होंने रणजी ट्रॉफी में लिए थे। इसके बावजूद उन्हें कभी भारतीय कैप पहनने का मौका नहीं मिला। लेकिन उन्हें इसका अफसोस नहीं था।’’

यह सच नहीं कि उन्हें मेरे कारण मौका नहीं मिला
73 साल के बेदी ने कहा, ‘‘लोगों अब भी यही लगता है कि मेरे टीम में होने की वजह से राजिंदर को मौका नहीं मिला, क्योंकि हम दोनों ही लेफ्ट आर्म स्पिनर थे। लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है। क्योंकि उन्होंने मुझसे पहले खेलना शुरू किया था और मेरे बाद में खत्म किया।’’

गोयल ने 18 बार दस विकेट लिए थे

गोयल ने 157 फर्स्ट क्लास मैच में 750 विकेट लिए थे। उन्होंने एक मैच में 18 बार 10, तो 59 बार 5 विकेट लिए। उन्होंने 8 लिस्ट-ए मैच भी खेले। इसमें उन्होंने 14 विकेट लिए। वहीं, बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट में 266 और 10 वनडे में 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 370 फर्स्ट क्लास मैच में 1560 विकेट हासिल किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाएं हाथ के स्पिनर राजिंदर गोयल रणजी ट्रॉफी में 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज थे। उन्होंने कुल 637 विकेट लिए थे। - फाइल

No comments:

Post a Comment