Thursday, June 18, 2020

फेडरर के घुटने की चोट उभरी, यूएस और फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगे; जोकोविच कोरोना के कारण यूएस ओपन से नाम वापस ले सकते हैं June 18, 2020 at 06:53PM

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर(39) के दाहिने घुटने की चोट उभर आई है। इस कारण वे इस साल यूएस और फ्रेंच ओपन समेत किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। हालांकि, कोरोनावायरस के चलतेदोनों ग्रैंड स्लैम को छोड़कर लगभग सभी टेनिस टूर्नामेंट टाल दिए गए हैं।

वहीं, कोरोना महामारी के कारण सर्बिया के नोवाक जोकोविचयूएस ओपन से नाम वापस लेने पर विचार कर रहेहैं। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।

कोरोना के कारण विंबलडन रद्द
इस साल न्यूयॉर्क में यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। यहां कोरोना की स्थिति बेहद खराब है। इसके एक हफ्ते बाद 13 सितंबर से 4 अक्टूबर तक फ्रेंच ओपन होगा। पहले यह टूर्नामेंट 24 मई से होना था। कोरोना के कारण विंबलडन पहले हीरद्द कर दिया गया है।

2021 कीशुरुआत में वापसी करेंगे फेडरर
फेडरर ने इसी साल फरवरी में दाहिने घुटनेसर्जरी करवाई थी। तब उन्होंने टेनिस से करीब 4 महीने दूर रहने का प्लान बनाया था। फेडरर ने बुधवार को ट्वीट किया कि वे 2021 कीशुरुआत तक टेनिस से दूर रहेंगे। उन्होंने 100%तैयार होने के लिए समय मांगा है।

ज्यादातर खिलाड़ी यूएस ओपन नहीं खेलना चाहते
वहीं, जोकोविच ने मंगलवार को सर्बियाई टीवीचैनल आरटीएस से कहा कि कोरोना के कारण न्यूयॉर्क में होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान परिस्थितियां चुनौती पूर्ण होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जितने खिलाड़ियों से बात की है, वे सभी वहां (न्यूयॉर्क) जाने को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं थे। अभी की परिस्थितियों को देखते हुए मैं सितंबर में क्ले कोर्ट पर टेनिस सेशन जारी रख सकता हूं।’’ दरअसल,अमेरिका में बुधवार तक 20.45 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1 लाख 14 हजार 151 लोगों की मौत हो चुकी।

फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम के मामले में रोजर फेडरर 20 टाइटल के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता। वहीं, जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 और सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment