Thursday, June 18, 2020

साउथ अफ्रीका में अनूठा क्रिकेट, एक मैच में खेलेंगी 3 टीमें June 18, 2020 at 07:32PM

नई दिल्ली 27 जून को साउथ अफ्रीका में एक अनोखा क्रिकेट मैच () खेला जाएगा। यह मैच 'सोलिडेरिटी कप' के नाम से खेला जाएगा। इस मैच के जरिए कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के खिलाफ जंग के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में यह मैच होगा। इस मैच को एक ही प्रारूप में खेला जाएगा। इससे पहले यह प्रारूप कभी नहीं देखा गया। इस प्रारूप के बारे में जानिए सब कुछ... क्या है 3टीसी प्रारूप 3टीसी का अर्थ है थ्री टीम क्रिकेट। यानी यहां एक ही मैच में दो नहीं बल्कि तीन टीमें भिड़ेंगी। कुल मिलाकर यह 36 ओवर का मुकाबला होगा। एक ही मैच मे तीन टीमें आपस में भिड़ेंगी और इसी में विजेता घोषित होगा। फॉर्मेट और नियमहर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे। 36 ओवर का मैच, 6-6 ओवर की दो पारियां इस मैच में कुल 36 ओवर होंगे और हर पारी में 18 ओवर। 18 ओवर के बाद एक ब्रेक होगा। हर टीम को 12 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। इसमें वह 6 ओवर के प्रारूप में दो बार बल्लेबाजी करेगी और हर बार नई टीम के दो गेंदबाजों का सामना करेगी। खेल का पहला हाफ तय करेगा दूसरे हाफ में बैटिंग-बोलिंग का क्रम खेल के पहले हाफ में यह तय होगा कि कौन सी टीम बल्लेबाजी से गेंदबाजी में जाएगी। वहीं पहली पारी के स्कोर यह तय करेंगे कि कौन सी टीम दूसरी पारी में पहले या बाद में बल्लेबाजी करेगी। अगर स्कोर टाई रहता है तो पहले हाफ का बैटिंग ऑर्डर ही दोहराया जाएगा। एक छोर पर बचा इकलौता बल्लेबाज भी कर सकता है बैटिंगअगर सात विकेट गिर जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज अकेला बल्लेबाजी कर सकता है लेकिन वह सिर्फ सम संख्या वाले रन ही बना सकता है। कुछ-कुछ वैसा ही जैसा हम और आप गली क्रिकेट में खेलते रहे हैं। अगर सातों विकेट पहले हाफ में गिर जाते हैं तो दूसरे हाफ में नॉट आउट रहा बल्लेबाज अकेले बैटिंग करने उतरेगा। और अपनी पारी को आगे बढ़ाएगा। बोलर का बोलिंग कोटा: 3 ओवर एक गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर फेंक सकता है। बाहर से भी ले सकते हैं फील्डर्स हर टीम को अपने 12 ओवर की गेंदबाजी में नई गेंद का इस्तेमाल करना होगा जो दोनों विपक्षी टीमों के खिलाफ इस्तेमाल होगी। 3 अतिरिक्त फील्डर्स का इस्तेमाल किया जा सके। इन्हें या दोनों टीमों से चुना जा सकता है या फिर डगआउट की टीम से लिया जा सकता है। अगर कोई टीम ऐसा करती है तो फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन के नियम लागू होंगे। फ्री हिट भी मिलेगी क्रिकेट के नियम जैसे वाइड, बाउंसर और नो-बॉल के बाद एक फ्री हिट आदि लागू होंगे।

No comments:

Post a Comment