Thursday, June 18, 2020

हमारा मौजूदा गेंदबाजी ग्रुप भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतर, रिजर्व में भी 145 की रफ्तार से बॉलिंग करने वाली खिलाड़ी: शमी June 18, 2020 at 06:10PM

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टीम इंडिया का मौजूदा फॉस्ट बॉलिंग अटैक अब तक का सबसे बेहतरीन है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा गेंदबाजी ग्रुप कभी नहीं रहा है। शमी ने यह बात क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता से चैटिंग के दौरान कही।

भारत के पास शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं। इस फॉस्ट बॉलिंग अटैक ने पिछले 2-3 साल में शानदार प्रदर्शन किया है।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ
शमी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया भी यह मानती है कि भारत में कभी भी एक समय में 5 स्पेशलिस्ट फॉस्ट बॉलर नहीं हुए हैं। न ही भारत के क्रिकेट इतिहास में कभी ऐसा हुआ है। आज हमारे ऐसे तेज गेंदबाज रिजर्व में रहते हैं, जो लगातार 145 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।’’

खिलाड़ियों को एकदूसरे से जलन नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘यह वह फास्ट बॉलिंग अटैक है, जिसमें किसी को भी एकदूसरे से जलन नहीं है। सभी एकदूसरे की सफलता को एंजॉय करते हैं। यह एक फैमिली की तरह है।’’

ईशांत 100 टेस्ट खेलने से 3 मैच दूर
शमी ने टेस्ट के सीनियर खिलाड़ी ईशांत का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप ईशांत शर्मा को देखिए। वे अब 100 टेस्ट (97) खेलने के करीब हैं। यह कोई ज्यादा बड़ी उपलब्धि नहीं है, लेकिन यदि आप जब भी उनसे बात करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि वे कितने डाउन टू अर्थ हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया में आज शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं। जिन्होंने पिछले 2-3 साल में शानदार प्रदर्शन किया है।

No comments:

Post a Comment