Monday, June 8, 2020

विराट कैसे बने रेकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज, विलियमसन ने बताया June 08, 2020 at 05:08AM

नई दिल्लीभारतीय कप्तान की रेकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी का आकलन करते हुए न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने कहा है कि यह लगातार सुधार करने की उनकी भूख के कारण है। विलियमसन ने 2008 में पदार्पण करने वाले कोहली और मौजूदा टीम इंडिया के कैप्टन की तुलना करते हुए यह अंतर बताया। विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘आप तब कह सकते थे कि वह (कोहली) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ेंगे। इस समय वह क्रिकेट में सबसे आगे हैं और एक बल्लेबाज के रूप में मानक स्थापित कर रहे हैं और सभी रेकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसके पीछे संभवत: काफी हद तक उनकी परिवक्ता, काफी अच्छे फैसले करने की उसकी क्षमता भी है।’ पढ़ें, 29 वर्षीय विलियमसन ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें कोहली के साथ खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘विराट के पास नैसर्गिक क्षमता होने के अलावा लगातार सुधार करने और रोज पिछले दिन से बेहतर होने की भूख भी है।’ उन्होंने कहा, ‘काफी कम उम्र में उनसे मिलना और उनकी तरक्की और सफर को देखना शानदार रहा।’ विराट ने अब तक इंटरनैशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और वह सीमित ओवरों में तो 43 शतक लगा चुके हैं जो दिग्गज सचिन तेंडुलकर के बाद सर्वाधिक हैं।

No comments:

Post a Comment