Monday, June 8, 2020

2021 में नहीं हुए ओलिंपिक तो रद्द होंगे: IOC अधिकारी June 08, 2020 at 12:43AM

ब्रसेल्सअंतरराष्ट्रीय समिति (आईओसी) से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि तोक्यो ओलिंपिक यदि 2021 में तय की गई तारीखों पर नहीं हुए तो इन्हें रद्द किया जाएगा। आईओसी की कॉ-ऑर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन पिएरे ओलिवर बेकर्स-वियुजांट ओलिवर ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेल अगले साल 23 जुलाई को शुरू हो जाएंगे। ओलिवर ने साथ ही कहा कि इस स्तर के टूर्नमेंट को एक बार से ज्यादा स्थगित करना असंभव है। उन्होंने बेल्जियम के अखबार एल-एवेनीर से कहा, ‘आज हर कोई इस बात को लेकर आश्वस्त है कि टूर्नमेंट 23 जुलाई 2021 को शुरू हो जाएगा। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेल 2021 में हो सकेंगे अन्यथा नहीं हो पाएंगे।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘इस तरह के प्रोजेक्ट को बार-बार स्थगित करना मुश्किल है क्योंकि इसमें काफी सारा पैसा खर्च होता है और कई हजार लोग इसमें जुड़े होते हैं।’ इस बात को आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक भी पहले दोहरा चुके हैं कि अगर ओलिंपिक 2021 में 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच में नहीं होते हैं तो फिर इनके आयोजन के लिए दूसरा कोई प्लान नहीं है।

No comments:

Post a Comment