Thursday, June 4, 2020

मुशफिकुर को मीरपुर स्टेडियम में प्रैक्टिस की इजाजत नहीं June 03, 2020 at 09:50PM

ढाकाबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पूर्व कप्तान और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू करने की इजाजत नहीं दी। घातक कोरोना वायरस महामारी के चलते सुरक्षा चिंताओं को लेकर ऐसा किया गया। बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था। वह अभ्यास शुरू करना चाहते थे लेकिन हमने उनसे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। वह घर पर ही अभ्यास करें। प्रैक्टिस जरूरी है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘कुछ और खिलाड़ी अभ्यास शुरू करना चाहते थे लेकिन हमारा संदेश सबके लिए समान है। हम अपने स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है।’ बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 हजार से ज्यादा मामले पाए गए हैं और 746 लोगों की मौत हो चुकी है। चौधरी ने कहा, ‘हम जल्दबाजी नहीं कर सकते। कई देशों में क्रिकेट बहाल हो रहा है। हम भी करेंगे लेकिन अभी तारीख नहीं बता सकते।’

No comments:

Post a Comment