Thursday, June 4, 2020

'टीम से ड्रॉप हुआ तो 1 महीने घर से नहीं निकला' June 04, 2020 at 07:38PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने हाल में कहा कि एक समय वह डिप्रेशन में आ गए थे और रोज उनके मन में खुदकुशी के ख्याल आते थे। अब उनके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भी अपने पुराने अनुभव साझा किए। गणेश ने बताया कि जब उन्हें नैशनल टीम से ड्रॉप किया गया था, तो वह करीब एक महीने तक अपने घर से नहीं निकले थे। करियर में 4 टेस्ट और 1 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले गणेश ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए। उन्होंने कहा कि साल 1997 उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा जब टीम से उन्हें ड्रॉप किया गया। पढ़ें, 46 वर्षीय गणेश ने कहा कि साल 1997 में उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया। इसी के बूते उन्हें उम्मीद थी कि फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने लिखा, '1997, 1998 और 1999 में मैंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। साल 1999 में कर्नाटक रणजी चैंपियन बना और तब मैंने कुल 63 विकेट लिए। मुझे उम्मीद थी कि 1999 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' उन्होंने यहां तक लिखा कि जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनसे अच्छा नहीं था, उन्हें भी टीम में मौका मिला। उनसे पहले भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा था कि 2009 से 2011 का वक्त उनके लिए बेहद मुश्किल रहा। इस दौरान वह डिप्रेशन में आ गए थे और रोज उनके मन में खुदकुशी के ख्याल आते थे।

No comments:

Post a Comment