Sunday, May 10, 2020

हरभजन सिंह से डरती थी ऑस्ट्रेलियाई टीम: सुरेश रैना May 10, 2020 at 08:01PM

नई दिल्ली नब्बे के दशक से क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया का जो दबदबा शुरू हुआ वह अगले कई साल तक जारी रहा। एक दशक से भी ज्यादा समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्रिकेट पर राज किया। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जिससे कंगारू टीम भी खौफ खाती थी। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और सुरेश रैना ने इस नाम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हरभजन सिंह () से भयभीत रहती थी। इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान ये दोनों खिलाड़ी कोरोना वायरस पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हरभजन सिंह के प्रभाव के बारे में चर्चा करनी शुरू कर दी। इरफान (Irfan Pathan) ने कहा, 'भज्जी पा इस खेल के दिग्गज हैं। आप विश्व क्रिकेट में किसी दूसरे ऐसे ऑफ स्पिनर का नाम बताइए। वह लीजेंड हैं और 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।' इस पर रैना ने आगे कहा, 'हरभजन सिंह एक फाइटर हैं। उन्होंने हमें ऑस्ट्रेलिया में मैच जितवाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई हमेशा हरभजन सिंह से दूर रहा करते थे।' इरफान ने कहा, 'हरभजन सिंह का नाम सुनकर ऑस्ट्रेलियाई ठहर जाते थे।' हरभजन सिंह ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनैशनल 2016 में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका रेकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 29.95 के औसत से 95 विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस टेस्ट में साल 2001 में हैट ट्रिक ली थी। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिकड़ी लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ चर्चा में हरभजन ने बताया था, 'रिकी पॉन्टिंग सिर्फ मेरा चेहरा देखकर आउट हो जाता था। मुझे उसे बोलिंग करने की जरूरत भी नहीं थी। जब वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलने आया, तो मुझे लगा कि मुझे नेट्स में खेलकर उसमें सुधार आएगा। लेकिन वहां भी मैंने उसे 5-6 बार आउट कर दिया।'

No comments:

Post a Comment