Sunday, May 10, 2020

भारतीय कोचों के लिए कोर्स शुरू करेगा हॉकी इंडिया May 09, 2020 at 11:52PM

नई दिल्लीहॉकी इंडिया भारतीय कोचों के लिए सोमवार से लेवल एक के कोचिंग कोर्स का ऑनलाइन संचालन करेगा। यह कोर्स हॉकी की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के सहयोग से चलाया जाएगा। ऑनलाइन सत्र का संचालन एफआईएच के शिक्षक करेंगे और हॉकी इंडिया का लेवल दो का कोच प्रमाण पत्र रखने वाले की इस कोर्स में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। हॉकी इंडिया ने कहा, ‘कुल नौ उम्मीदवारों ने एफआईएच अकादमी- हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल वन कोचिंग कोर्स के लिए नामांकन कराया है जो 11 मई 2020 से 15 मई 2020 के बीच होगा।’ इसमें कहा गया, ‘प्रत्येक उम्मीदवार की योग्यता का विश्लेषण होगा और उसे कोर्स के अंत में एफआईएच लेवल एक कोच प्रमाण पत्र दिया जाएगा।’ हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारतीय कोच लॉकडाउन के इस समय का इस्तेमाल अपने कौशल में सुधार के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘एफआईएच अकादमी- हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल वन ऑनलाइन कोचिंग कोर्स से भारतीय कोचों को बेहतर होने में काफी मदद मिलेगी जिससे मैदान पर बेहतर नतीजे मिलेंगे।’

No comments:

Post a Comment