Monday, May 11, 2020

न्यूजीलैंड में 13 जून से शुरू होगा सुपर रग्बी May 11, 2020 at 12:08AM

वेलिंगटन न्यूजीलैंड में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद 13 जून से पांच टीमों की सुपर रग्बी (घरेलू प्रतियोगिता) प्रतियोगिता शुरू होगी। इस टूर्नमेंट को सुपर रग्बी एओटेरोआ के नाम से जाना जाता है। इसमें भाग लेने वाली पांचों टीमों के खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए चार सप्ताह का समय मिलेगा। दस सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर टीम विरोधी टीम के साथ घरेलू और उनके मैदान पर मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड रग्बी के मुख्य कार्यकारी मार्क रोबिनसन ने कहा, 'पांच विश्वस्तरीय कीवी टीमें 10 हफ्तों तक 20 मैचों में एक दूसरे का सामना करेंगी। इससे कई लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी। मुझे पता है रग्बी के खिलाड़ी और प्रशंसक इससे रोमांचित होंगे।'

No comments:

Post a Comment