Tuesday, April 7, 2020

'IPL डील न जाए, कोहली से डर रहे थे कंगारू' April 06, 2020 at 08:16PM

नई दिल्ली विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों को अपने देश की यह हार अभी तक नहीं पच रही है और उनका मानना है कि साल 2018-19 में कंगारू टीम विराट कोहली और उनकी टीम के सामने कुछ ज्यादा ही सॉफ्ट होकर खेली थी। इसी कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह पहला मौका था, जब एशिया की किसी टीम ने कंगारुओं को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराई हो। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल को ध्यान में रखकर टीम इंडिया के खिलाफ अपनी रणनीतियां बना रहे थे। इसी कारण वे विराट कोहली और उनके बाकी खिलाड़ियों के प्रति जरूरत से ज्यादा सॉफ्ट रहे, ताकि उन्हें आईपीएल से मोटी डील हासिल हो सके। क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के एक रेडियो प्रोग्राम 'द बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफस्ट' से यह बात कही। 2018-19 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी और यहां भारतीय टीम ने 4 टेस्ट की सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी। 71 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब भारत ने कंगारूओं को उनकी अपनी मिट्टी पर मात दी। इस हार से अब तक दुखी इस पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा, 'सभी जानते हैं कि इस खेल के वित्तीय मामलों में भारत कितना मजबूत है। यह अमीरी चाहे फिर इंटरनैशनल लेवल पर हो या फिर आईपीएल के साथ घरेलू स्तर पर।' उन्होंने कहा, 'हमारे खिलाड़ी कोहली ऐंड कंपनी से थोड़े डरे हुए थे क्योंकि उन्हें अप्रैल (2019) में उन्हीं के साथ आईपीएल में जो खेलना था। इसलिए वे उनकी स्लेजिंग करने से कतरा रहे थे। खिलाड़ियों को डर था कि अगर यहां ज्यादा स्लेजिंग की तो फिर आईपीएल का मोटा कॉन्ट्रैक्ट हाथ से निकल सकता है।' उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ियों को चिंता थी कि अगर उन्होंने कोहली को स्लेज किया तो उसका खामियाजा उन्हें आईपीएल ऑक्शन में भुगतना पड़ेगा। क्लार्क ने कहा कि दुनिया भर की टीमें इन दिनों भारतीय टीम के साथ यही व्यवहार कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment