Tuesday, April 7, 2020

जब मैं टीम में आया तो युवी पा मेरा पहला क्रिकेट क्रश थे: रोहित शर्मा April 07, 2020 at 05:38PM

नई दिल्ली ने मंगलवार को कहा कि जब वह भारतीय टीम में आए तो उनका पहला क्रिकेट क्रश थे। रोहित ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की। वह पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। रोहित शर्मा ने अपना टी20 इंटरनैशनल मैच 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। यह वही मुकाबला था जिसमें युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। भारतीय टीम इस टूर्नमेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। रोहित ने युवराज के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, 'जब मैं टीम में आया तो युवराज सिंह मेंरा क्रिकेट क्रश थे।' युवराज ने भारत के लिए दोनों वर्ल्ड कप (2007 टी20 और 2011 50 ओवर वर्ल्ड कप) में शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के मौजूदा उपकप्तान ने कहा, 'मेरा रोल भी युवी पा जैसा ही था। नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करो और मैच खत्म करो। मैं हमेशा उनसे बात करना और सीखना चाहता था।' रोहित ने अपने करियर की शुरुआत मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी। युवराज ने उन दोनों की पहली मुलाकात के बारे में बताने को भी कहा, 'रोहित ने हंसते हुए कहा कि उसके बारे में बात न ही करें।।' इसके बाद उन्होंने कहा- 'मैं पहली बार टीम बस में था। मुझे डर लग रहा था कि कहीं मैं लेट न हो जाऊं और इस वजह से मैं आधा घंटा जल्दी पहुंच गया। मैं युवी पा की सीट पर बैठ गया। वह लॉबी से आ रहे थे। सनग्लास लगाए हुए। उन्हें आता देख मैं रोमांचित हो गए। स्वागत से किया। उन्होंने मुझसे पूछा' 'तुम्हें पता है कि यह किसकी सीट है? तब उन्होंने मुझे कहीं और बैठने को कहा।'' रोहित ने कहा, 'इसके बाद हमारा रिलेशनशिप बहुत अच्छा रहा। मैंने आपसे काफी कुछ सीखा। काफी मजेदार रहा सब।' युवराज को पहले दिन से लगता था कि रोहित सभी युवा खिलाड़ियों में सबसे परिपक्व रहेंगे। उन्होंने कहा, 'जब तुम टीम में आए तो 20 साल के थे। मैंने तुम्हें बढ़ते देखा है और मैंने तुमसे कहा भी था कि तुम इन सभी युवा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा मैच्योर्ड खिलाड़ी बनोगे। और ऐसा हुआ। तुमने अपने खेल को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है।' दोनों खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के बारे में भी बात की जिसके चलते फिलहाल सारी दुनिया ठहर सी गई है। रोहित ने कहा, 'हमें जिम्मेदार बनने और सरकार के दिशा-निर्देशों के पालन करने की जरूरत है। हमें अपने भविष्य के लिए घर पर ही रहना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment