Tuesday, April 7, 2020

जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने को किर्गियोस आगे आए April 07, 2020 at 12:14AM

नई दिल्लीचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण कई देश परेशान हैं और इससे जनजीवन पर भी असर पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया में इस वायरस क बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन घोषित है और इसी बीच टेनिस स्टार ने जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए हाथ बढ़ाए हैं। कैनबरा में रहने वाले किर्गियोस कोर्ट पर काफी आक्रामक नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि COVID-19 के कारण लगे प्रतिबंधों से उद्योग बंद करने पड़े हैं और बड़ी संख्या में इसका असर ऑस्ट्रेलिया में काम करने वाले लोगों पर पड़ा। देखें, दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी किर्गियोस ने इंस्टाग्रामम पर लिखा, 'कृपया खाली पेट ना सोएं। मुझे एक निजी संदेश भेजने के लिए डरो या शर्मिंदा मत हो। मेरे पास जो कुछ भी है, उसे शेयर करने से मुझे और अधिक खुशी होगी।' उन्होंने लिखा, 'यहां तक कि नूडल्स के केवल एक बॉक्स के लिए, एक रोटी या दूध के लिए। मैं इसे आपके दरवाजे पर छोड़ दूंगा, कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।' 24 साल के किर्गियोस ने इससे पहले जंगलों में लगी आग से राहत के लिए अभियान भी चलाया था।

No comments:

Post a Comment