Wednesday, April 1, 2020

ट्रोल हुए, अब भज्जी की अपील- कोई धर्म, जाति नहीं April 01, 2020 at 06:04PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां आगे आई हैं और सोशल मीडिया पर देशवासियों से घर पर सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से एक अपील की जहां उन्होंने नफरत नहीं करने और प्यार फैलाने के लिए कहा। हरभजन ने इस मुश्किल समय में लोगों की मदद करते हुए अमेरिका में एक एनजीओ को दिखाने वाली एक वीडियो क्लिप शेयर की। पढ़ें, उन्होंने साथ ही लिखा, 'कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं, केवल मानवता.. सुरक्षित रहें, घर पर रहें। प्यार फैलाएं, नफरत या वायरस नहीं.. हर किसी के लिए प्रार्थना करें.. वाहेगुरु सभी को आशीर्वाद दें।' फैंस के बीच 'भज्जी' नाम से मशहूर हरभजन की अपील ऐसे समय में की गई जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन का सपॉर्ट करने पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। वहीं, युवराज सिंह ने भी एक मेसेज शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे सच में समझ नहीं आ रहा कि कैसे कमजोर लोगों की मदद करने के लिए एक मेसेज फैलाया गया। मैंने कोविड-19 से परेशान लोगों की मदद करने के लिए था। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं एक भारतीय हूं और हमेशा भारतीय ही रहूंगा, हमेशा मानवता की भलाई के लिए खड़ा रहूंगा। जय हिंद।' घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने की कोशिश की। उनके अभियान को भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने आगे बढ़ाया और पैसे डोनेट करने की अपील की। इसके बाद क्रिकेट फैन्स ने दोनों भारतीयों को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

No comments:

Post a Comment