Wednesday, April 1, 2020

बुमराह को मलिंगा की सीख- शॉट पड़े तो गुस्सा नहीं April 01, 2020 at 05:13PM

नई दिल्लीकिसी भी गेंदबाज की गेंद पर जब कोई बैट्समैन चौका या छक्का लगाता है तो उसे निराश होना और कभी-कभी गुस्सा आना लाजिमी है। भारतीय पेसर को भी गुस्सा आता है जब कोई बल्लेबाज उनकी गेंद पर शॉट लगाता है, ऐसे में उन्हें श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा ने सीख दी। मलिंगा और बुमराह, आईपीएल में एक ही टीम मुंबई इंडियंस में साथ खेल चुके हैं। इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह संग बुधवार को विडियो चैट पर काफी बातचीत की। रोहित और बुमराह मुंबई इंडियंस के रेकॉर्ड चौथे खिताब की सफल दौड़ में भी साथ खेले। पढ़ें, दोनों ने वि़डियो चैट में श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर भी बात की, जो मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलते हैं। रोहित ने बुमराह से मलिंगा के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। बुमराह ने कहा, 'शुरुआत में उनसे कम्युनिकेशन मुश्किल था। उन्होंने मुझे किसी बल्लेबाज से हिट होने पर सही सोच सिखाई।' बुमराह ने कहा, 'मलिंगा मुस्कुराते थे (जब उनकी गेंद पर कोई शॉट लगाता), मैं शुरुआत में नाराज हो जाता था, मुझे निराशा होती लेकिन उन्होंने समझाया कि गुस्सा होने का कोई मतलब नहीं है।' बुमराह ने यह भी कहा कि वह आईपीएल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन अब कोरोनोवायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। (इनपुट-एजेंसी से)

No comments:

Post a Comment