Wednesday, April 1, 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में 25 लाख रुपये की मदद करेगा हॉकी इंडिया March 31, 2020 at 11:54PM

नई दिल्ली ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में में 25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संकट के इस मुश्किल समय में इससे लड़ने के लिए एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जरूरत है। हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान देने का सर्वसम्मत फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों से हॉकी को हमेशा से बहुत प्यार और समर्थन मिलता रहा है और हम अपने देशवासियों को इस महामारी पर विजेता के रूप में देखने के लिए अपनी तरफ से जो भी कर सकते हैं वह करना चाहते हैं।’ हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा कि हॉकी इंडिया ने हमेशा किसी अच्छे काम के लिए कदम बढ़ाया है और इस मुश्किल समय में जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है तो हम इस संकट से लड़ने में अपना समर्थन करना चाहते है। भारत में कोरोनावायरस के अब तक 1400 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 35 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment