Sunday, December 22, 2019

भारत vs वेस्ट इंडीज: तीसरा वनडे, LIVE अपडेट्स December 21, 2019 at 09:32PM

कटकभारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मेजबान टीम ने दूसरा वनडे जीतकर 3 मैचों की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी जिसके बाद आज का मैच 'फाइनल' बन गया है। यह मैच युवा पेसर नवदीप सैनी के लिए खास है, क्योंकि वह इस मैच से वनडे इंटरनैशनल डेब्यू कर रहे हैं। विंडीज टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देखें, नवदीप का वनडे डेब्यूयुवा पेसर नवदीप सैनी ने इस मैच से वनडे इंटरनैशनल डेब्यू किया। उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे कैप सौंपी। नवदीप के चोटिल पेसर दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक 5 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिनमें 6 विकेट झटके। घरेलू क्रिकेट में वह दिल्ली के लिए खेलते हैं। भारत ने जीता टॉसभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। कोहली ने बताया कि चोटिल पेसर दीपक चाहर की जगह युवा नवदीप सैनी को जगह दी गई है। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं और यह उनका पहला वनडे इंटरनैशनल मैच है। विंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड ने बताया कि वह प्लेइंग- XI में बिना किसी बदलाव के उतरेंगे। बाराबती में विंडीज चितकटक के बाराबती में भारतीय क्रिकेट टीम का रेकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने विंडीज के खिलाफ अब तक यहां तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसने कैरेबियाई टीम को धूल चटाई है। भारत ने ओवरऑल बाराबती स्टेडियम में 16 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उसने 12 मैचों में जीत हासिल की है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा। रोहित तोड़ सकते हैं 22 साल पुराना रेकॉर्डअगर रोहित शर्मा विंडीज टीम के खिलाफ इस मैच में 9 रन और बना लेते हैं तो वह श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित ओपनर के रूप में एक साल में सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। रोहित ने 2019 में अभी तक पारी की शुरुआत करते हुए 2379 रन बनाए थे। वहीं जयसूर्या ने 1997 में 2387 रन बनाए थे। प्लेइंग-XIवेस्ट इंडीज- इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ, खैरी पिएरे और शेल्डन कॉटरेल भारत- रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

No comments:

Post a Comment