Sunday, December 22, 2019

शान, आबिद, अजहर के बाद बाबर का शतक; 12 साल बाद एक पारी में शुरुआती चार बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई December 21, 2019 at 10:10PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली और बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका है जब किसी टीम के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया। पिछली बार भारत के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। तब दिनेश कार्तिक (129), वसीम जाफर (138), राहुल द्रविड़ (129) और सचिन तेंदुलकर ने (122) ने शतकीय पारी खेली थी।

शान मसूद ने 135, आबिद अली ने 174, कप्तान अजहर अली ने 118 और बाबर आजम ने 100 रन बनाए। बाबर का यह चौथा टेस्ट शतक है। उन्होंने पिछली छह पारियों में नाबाद 100, 60, नाबाद 102, 8, 97 और 104 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, अजहर का पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर यह पहला और श्रीलंका के खिलाफ छठा शतक है।

आबिद शुरुआती दो टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी
अाबिद करियर के शुरुआती दो टेस्ट में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के 9वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 109 रन बनाए थे। अाबिद ने दूसरी पारी में शान मसूद (135) के साथ पहले विकेट के लिए 278 रन जोड़े। यह पाक की ओर से दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। दूसरी पारी को उसने 3 विकेट पर 555 रन बनाकर घोषित की। श्रीलंका ने पहली पारी में 271 रन बनाए थे। उसे मैच जीतने के लिए 476 रन बनाने होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आबिद अली, शान मसूद, अजहर अली और बाबर आजम।

No comments:

Post a Comment