Sunday, December 22, 2019

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के 15 साल पूरे, यूजर्स ने कहा- वे नाम नहीं इमोशन हैं December 22, 2019 at 09:34PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए। साल 2004 में उन्होंने इसी दिन गांगुली की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्हें टीम में लाने का श्रेय सौरवगांगुली को ही दिया जाता है, जिसके बाद आगे चलकर वे खुद भी भारतीय टीम के कप्तान बने। इस क्रिकेटर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले, इस दौरान तीनों फॉर्मेट में कुल 17,266 रन बनाए और 829 शिकार भी किए। धोनी के 15 साल पूरे होने का जश्न उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर भी मनाया और उनसे जुड़ी यादों को शेयर किया।

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ी संख्या में धोनी के फैंस हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर #DHONIsmCelebrationBegins ट्रेंड करता रहा और लोग उन्हें लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहे। एक फैन ने लिखा कि धोनी सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है। कई फैन्स ने उन्हें बेस्ट कप्तान, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फीनिशर, सुपर कूल कैप्टन और भी कई नामों से संबोधित करते हुए उनके नेतृत्व में टीम को मिली कामयाबियों का जिक्र किया।

धोनी की कप्तानी में भारत ने जीते तीनों बडे़ खिताब

धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। वे आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान भी हैं। उन्हीं कीकप्तानीमें भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैम्पियन्स ट्रॉफी जीता था। उन्हीं की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया पहली बार आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर भी पहुंची थी। आईपीएल में वे चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हैं, और अपनी कप्तानी में टीम को तीन टाइटल और दो चैम्पियन्स लीग टी20 ट्रॉफी जितवा चुके हैं।

## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट ने धोनी के साथ इस तस्वीर को शेयर किया था।

No comments:

Post a Comment