Wednesday, December 11, 2019

नागरिकता बिल: प्रदर्शन के चलते ISL, रणजी मैच स्थगित December 12, 2019 at 12:01PM

चेन्नै / नई दिल्लीनागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 को लोकसभा और राज्यसभा से भले ही मंजूरी मिल गई लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों असम और त्रिपुरा में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी के चलते इंडियन सुपर लीग और रणजी ट्रोफी के मैच में चौथे दिन का खेल बुधवार को स्थगित कर दिया गया। ISL मैच भी निलंबितनॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नैयिन एफसी के बीच गुवाहाटी में होने वाला इंडियन सुपर लीग () फुटबॉल मैच नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। यह मुकाबला इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाना था। पढ़ें, रणजी मैच भी निलंबित रणजी ट्रोफी के गुवाहाटी और अगरतला में जारी क्रिकेट मैचों के चौथे दिन का खेल भी नहीं हुआ। असम इस टूर्नमेंट के अपने पहले मैच में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खिलाफ खेल रहा था जबकि त्रिपुरा की टीम झारखंड का मुकाबला कर रही थी। बीसीसीआई जीएम (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम ने बताया कि खिलाड़ियों और अधिकारियों को होटल में ही रहने की सलाह दी गई है। 'फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि'आईएसएल ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, 'गुवाहाटी में मौजूदा हालात के कारण, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नै टीम के बीच मैच को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है। पिछले 48 घंटों से संबंधित अधिकारियों के साथ विमर्श किया जिसके बाद फैंस, खिलाड़ियों और लीग कर्मियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह फैसला लिया गया।' मैच के बारे में और जानकारी जल्दी ही दी जाएगी। बुधवार को दोनों टीमों ने ट्रेनिंग भी नहीं की थी और प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी आयोजित नहीं किया गया। पढ़ें, इंटरनेट सेवा पर बैनअसम और त्रिपुरा में इस विधेयक को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। गुवाहाटी में कर्फ्यू की मियाद को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। हालात पर नियंत्रण के लिए यहां सेना की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं। असम के 10 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। असम राइफल्स की एक-एक टुकड़ी को त्रिपुरा के कंचनपुर और मनु में तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment