Wednesday, December 11, 2019

साउदी ने ऐसे मारी थ्रो, जैसे बैट्समैन हों निशाना December 12, 2019 at 11:36AM

नई दिल्लीक्रिकेट के मैदान पर अकसर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच नोंकझोंक दिखती है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन पेसर आक्रामक अंदाज में नजर आए। पर्थ में साउदी ने इस टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन के दौरान बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर की तरफ गेंद तेजी से फेंकी। साउदी के पारी के 7वें ओवर की पहली ही गेंद को बर्न्स ने डिफेंड किया। गेंद एक टप्पा खाकर सीधे साउदी के पास गई, उन्होंने एक हाथ से उसे पकड़ा और सीधे ही विकेट की ओर थ्रो कर दी। हालांकि बर्न्स विकेट के सामने खड़े थे और गेंद उनके पैड पर लगी। पढ़ें, वह क्रीज से बाहर भी नहीं निकले थे, लेकिन साउदी के आक्रामक व्यवहार से हैरान हो गए। इसके बाद दूसरे छोर पर मौजूद टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने इसके बाद पूछताछ करते दिखे, लगा कि वह साउदी से ऐसी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हालांकि साउदी ने किसी तरह का खेद नहीं जताया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने इसका एक विडियो क्लिप भी शेयर किया। उस पर रिचर्ड नाम के एक यूजर ने पूछा कि मिशेल स्टार्क ऐसा करते तो क्या उन्हें बैन किया जाता। वहीं, कुछ ने लिखा कि क्रिकेट में ऐसा चलता रहता है। बर्न्स को बाद में कोलिन डि ग्रैंडहोम ने LBW आउट किया। उन्होंने 42 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ 40 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यू जीलैंड के पेसर लॉकी फर्ग्युसन इस मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment