Sunday, December 29, 2019

AUS vs NZ: क्रिकेट के 'भद्र पुरुष' केन विलियमसन ने दर्शकों के पास जाकर कहा, 'थैंक्यू' December 29, 2019 at 09:17PM

मेलबर्न न्यू जीलैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान को क्रिकेट के भद्र पुरुषों में गिना जाता है। रविवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मिली हार के बाद उन्होंने एक बार फिर अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत लिया। चार दिन तक चले मैच को देखने कुल 2 लाख दर्शक पहुंचे। इनमें से कई न्यू जीलैंड से भी मैच देखने पहुंचे थे। दोनों टीमें 32 साल बाद इस मैदान पर खेल रहे थे। न्यू जीलैंड की टीम का प्रदर्शन हालांकि बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन उनके फैंस के जोश में कोई कमी नहीं आई। वे लगातार अपनी टीम का समर्थन करते रहे। देखें स्कोरकार्ड- मैच के बाद विलियमसन खुद उस स्टैंड में गए जहां बड़ी संख्या में कीवी फैंस बैठे थे। विलियमसन ने उन्हें टीम का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। विलियमसन का यह विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उनके इस व्यवहार की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। क्या रहा मैच मेंऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचो की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का तीसरा मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 488 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 240 रनों पर आउट हो गई।

No comments:

Post a Comment