Monday, December 30, 2019

रिकी पॉन्टिंग ने दशक की टेस्ट इलेवन चुनी, विराट कोहली को कप्तान बनाया December 29, 2019 at 09:58PM

खेल डेस्क. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी इस दशक के लिए अपनी 'टेस्ट इलेवन' टीम चुनी है। सोमवार को एक ट्वीट करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी। पॉन्टिंग ने इस टीम का कप्तान विराट कोहली को चुना है। वे इस टीम में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। अपने ट्वीट में पॉन्टिंग ने लिखा, 'जब हर कोई दशक की टीम चुन रहा है, तो मैंने सोचा कि मुझे भी इसमें शामिल होना चाहिए। 2010 के दशक के लिए ये मेरी टेस्ट टीम होगी।'

अपनी इस टीम में पॉन्टिंग ने इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार तो ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे। श्रीलंका के कुमार संगाकारा को विकेटकीपर बनाया गया। पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी इस टीम में भी जगह नहीं बना सका।

पॉन्टिंग की बराबरी से एक शतक पीछे हैं कोहली

भारतीय कप्तान ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर अबतक कुल 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं, वे पॉन्टिंग (71) की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। इस मामले में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए।

विज्डन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी थे विराट

इससे पहले विज्डन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दशक के लिए टेस्ट और वनडे इलेवन टीम चुनी थी। दोनों ही टीमों में विराट को जगह दी गई थी, साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तो अपनी टेस्ट टीम का कप्तान भी विराट को ही चुना था।

इस दशक के लिएपॉन्टिंग की टेस्ट टीम:

खिलाड़ी देश
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया
एलिस्टर कुक इंग्लैंड
केन विलियम्सन न्यूजीलैंड
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली (कप्तान) भारत
कुमार संगाकारा (विकेटकीपर) श्रीलंका
बेन स्टोक्स इंग्लैंड
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका
नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड







Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग।

No comments:

Post a Comment