Sunday, December 29, 2019

अफरीदी ने कहा- बेटी को 'आरती' उतारने की नकल करते देख घर में टीवी तोड़ दिया था December 29, 2019 at 09:16PM

खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बता रहे हैं कि किस तरह बेटी के भारतीय टीवी सीरियल देखने की वजह से उन्होंने अपने घर का टीवी तोड़ दिया था। अफरीदी के मुताबिक उस वक्त उनकी बेटी सीरियल में चल रहे 'आरती' के सीन को देख उसकी नकल कर रही थी, इसी बात से नाराज होकर उन्होंने टीवी तोड़ दिया था। इस वीडियो को लेकर भारतीय यूजर्स अपनी नाराजगी जता रहे हैं और वे इसे हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक बता रहे हैं।

अफरीदी ने कहा, ‘एक बार जब मैं घर आया तो टीवी पर स्टार प्लस चल रहा था और टीवी के सामने मेरी बेटी खड़ी हुई थी। उस वक्त इंडियन ड्रामे में हाथ में थाली लेकर उसे गोल-गोल घुमाने वाला सीन चल रहा थाऔर टीवी के सामने खड़ी मेरी बेटी उसकी नकल कर रही थी। इस दौरान मुझे पता नहीं क्या हुआ और मैंने अपनी कोहनी से टीवी को तोड़कर दीवार के अंदर कर दिया।’

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगीजताई

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी मूल के लेखक, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्तातारेक फतेह ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अफरीदी की आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘‘अफरीदी ने एक टीवी सेट को तोड़ने की बात को माना, उसमें हिंदुओं की एक रस्म के बारे में दृश्य दिखाया जा रहा था। वहां मौजूद ढेर सारी महिला दर्शकों ने तालियां बजाते हुए अफरीदी के उस 'वीरतापूर्ण' काम की तारीफ की। पाकिस्तान में हिंदुओं के प्रति घृणा 'बचपन की प्रारंभिक शिक्षा' की तरह है।’’

##

अख्तर के खुलासे के बाद सामने आया वीडियो

अफरीदी का ये वीडियो पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के उस खुलासे के कुछ ही दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि हिंदू होने की वजह से पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ टीम में भेदभाव होता था।उन्होंने कहा था कि टीम के कुछ खिलाड़ी कनेरिया के साथ खाना खाना भी पसंद नहीं करते थे। हालांकि बाद में अख्तर ने सफाई देते हुए कहा उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया और धार्मिक आधार भेदभाव करना कभी पाकिस्तानी टीम की संस्कृति नहीं रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अफरीदी की बेटी भारतीय सीरियल्स की फैन है।

No comments:

Post a Comment