Sunday, January 9, 2022

हरभजन की पंत को सलाह, पहले बॉलर्स को थकाओ फिर आक्रामक शॉट लगाओ January 09, 2022 at 01:57AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साउथ अफ्रीका (IND v SA 3rd Test) के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले (Rishabh Pant) को खास सलाह दी है। भज्जी का कहना है कि पंत को शुरुआत में आक्रामक शॉट खेलने से बचना होगा और पहले उन्हें बॉलर्स को थकाना सीखना होगा। जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से पराजित कर दिया। इस टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे थे। पंत जब क्रीज पर उतरे उस समय टीम इंडिया को आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत नहीं थी। लेकिन पंत ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट विपक्षी टीम को तोहफे में दे दिया। पंत अगर उस समय क्रीज पर टिके रहते तो टीम इंडिया शायद मेजबानों के सामने 300 का टारगेट रखती। 'टर्बनेटर' ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ' मैं चाहूंगा कि रिषभ पंत के बल्ले से रन आए। उन्होंने हड़बड़ाहट में बल्लेबाजी की। अगर वह थोड़ा सा समय और लेंगे तो मुझे लगता है कि वह और ज्यादा योगदान दे सकते हैं। हम सब जानते हैं कि वह अटैकिंग प्लेयर हैं। लेकिन अटैक बॉलर को थकाने के बाद करना होता है। यह टेस्ट क्रिकेट है। इसमें आप शुरू से ही अटैक करने जाओगे तो हर बार सफल नहीं होंगे।' सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मंगलवार से केपटाउन के न्यू लैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भज्जी ने कहा, ' मेरी सलाह यही है कि आप थोड़ा सा समय लिजिए। आपमें बड़ा स्कोर करने की क्षमता है। और मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही इसमें कामयाब होंगे।' पंत ने 4 पारियों में 59 रन बनाए हैं पंत मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। उन्होंने 4 पारियों में 14.75 के खराब औसत से अभी तक कुल 59 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 34 रन रहा है। केपटाउन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड केपटाउन में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। टीम इंडिया ने यहां अभी तक 5 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसे 3 में हार मिली है जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम यदि यहां जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो वह पहली बार साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज पार कब्जा करेगी।

No comments:

Post a Comment