Sunday, January 9, 2022

...तो क्या कोरोना के गढ़ में होगा IPL 2022, जहां सबसे ज्यादा मामले वही करेगा मेजबानी! January 09, 2022 at 05:32PM

मुंबई देश में कोरोना वायरस के लगातार मामलों के मद्देनजर बीसीसीआई आईपीएल को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है। बीते एक-दो दिन से मीडिया में हल्ला था कि इस सीजन भी इंडियन प्रीमियर लीग विदेश में ही होने जा रहा है, लेकिन हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्लान बी तैयार है। बोर्ड हर हाल में चाहता है कि आईपीएल स्वदेश में ही हो, लेकिन यह कैसे संभव है, आइए आगे समझते हैं। अकेले महाराष्ट्र में होगा पूरा आईपीएल हैरान करने वाली बात है कि इस वक्त देश में जिस राज्य में कोरोना सबसे तेजी से फैल रहा है, बीसीसीआई पूरा सीजन अकेले उसी सूबे में करवाना चाहता है। टीओआई की खबर के अनुसार बोर्ड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेब्रॉन स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई) के साथ-साथ पुणे के नजदीक महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सारे मुकाबले करवाने की तैयारी में है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बातचीत 5 जनवरी को हेमंग अमीन (बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ और आईपीएल के सीओओ) ने इस बारे में विजय पाटिल (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष) से एमसीए की एपेक्स काउंसिल की बैठक के मौके पर संपर्क किया। इसके कुछ दिन बाद, अमीन और पाटिल ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। पवार ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अगले 10 दिन के भीतर बीसीसीआई और एमसीए के अधिकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को भी पूरे मामले की जानकारी है। इस मोर्चे पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि टूर्नामेंट एक सख्त बायो बबल में बिना भीड़ के खेला जाएगा। खिलाड़ियों के साथ-साथ अधिकारियों का नियमित अंतराल में कोरोना टेस्ट होगा। महाराष्ट्र में खेलों की नई गाइडलाइन भी आई भले ही मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र कोरोना की चपेट में है, लेकिन राज्य सरकार ने शनिवार को कोविड प्रतिबंधों पर अपने नवीनतम आदेश में, कुछ नियमों का सख्ती से पालन करने पर खेल आयोजनों की अनुमति दी थी। महाराष्ट्र सरकार के नवीनतम आदेश के अनुसार, 'राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को छोड़कर, जो पहले से निर्धारित हैं, खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित किया जाना है। कोई भीड़ नहीं जुटेगी। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए बायो-बबल बनाए जाएगा। भारत सरकार के नियम सभी प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिए लागू होंगे। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए हर तीसरे दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट होंगे।

No comments:

Post a Comment